Menu

चित्तौड़गढ़ जिले के पुलिस अमले में बड़ा फेरबदल, डेढ़ दर्जन से अधिक सीआई व सब स्पेक्टर का हुआ तबादला

1 year ago 0 7


निम्बाहेड़ा सीआई टेलर का जिला बदल उदयपुर किया

चित्तौड़गढ़।(यशस्वी दुनिया)आईजी रेंज उदयपुर अजयपाल लांबा ने बुधवार को आदेश जारी कर चित्तौड़गढ़ जिले में तैनात करीब डेढ़ दर्जन पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए है। नियमों की पालना में पुलिस निरीक्षक व पुलिस उप निरीक्षक के रेंज ट्रांसफर किए हैं। इसमें से अधिकांश ऐसे हैं, जिन्हें चित्तौड़गढ़ जिले में तीन साल से अधिक का समय हो गया है। साथ ही इतने ही पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक चित्तौड़गढ़ जिले में लगाए गए हैं।
जानकारी में सामने आया कि आईजी उदयपुर अजयपाल लांबा ने बुधवार शाम को आदेश जारी किया है। जिसमें जिले में नियुक्त सीआई और एसआई जो तीन साल का समय पूरा कर चुके हैं, उनके स्थानांतरण किए हैं। इसमें चित्तौड़गढ़ सदर सीआई हरेंद्र सिंह सौदा का डूंगरपुर जिले में, सुशीला खोईवाल का उदयपुर, कोतवाल विक्रमसिंह का बांसवाड़ा, गंगरार सीआई शिवलाल मीणा का प्रतापगढ़, कैलाशचंद्र का बांसवाड़ा, बड़ीसादड़ी सीआई कैलाशचंद्र सोनी का प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा सीआई फूलचंद टेलर का उदयपुर, सुनील कुमार का प्रतापगढ़ जिले में स्थानांतरण हुआ है। इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक राम सुमेर मीणा, उदयसिंह, रविंद्र चारण, हनुवंत सिंह सोढा, देवेंद्र सिंह राठौड़, गिरिराज गर्ग, बंसीलाल व श्यामराज को चित्तौड़गढ़ जिले में लगाया है।
इसी प्रकार उप निरीक्षक मंडफिया थानाधिकारी ओमसिंह, ओंकार सिंह व सुरेशचंद्र का उदयपुर जिले में, गोवर्धन सिंह का बांसवाड़ा, लक्ष्मीलाल, अश्विनी कुमार व अशोक कुमार का डूंगरपुर, अजयराज सिंह का उदयपुर, रतनलाल का राजसमंद व चंद्रभात का उदयपुर जिले में स्थानांतरण हुआ है।
आईजी ने इसी आदेश में ही उप निरीक्षक राम सिंह, नाथू सिंह, लक्ष्मण सिंह, रमेश लाल, भगवत सिंह, नरेंद्रसिंह, दिलीप सिंह खंगारोत, उदयलाल, कैलाशचंद्र व श्यामलाल का चित्तौड़गढ़ जिले में स्थानांतरण किया है।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *