Menu

रोडवेज बस में घेरकर बदमाश की गोलियों से भूनकर हत्या.भाजपा नेता की हत्या का था आरोपी

1 year ago 0 1

भरतपुर के आमोली टोल प्लाजा ( हलेना थाना ) पर बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे भाजपा ‘कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। कुलदीप और उसके साथी विजयपाल परउस समय हमला किया गया जब उन्हें जयपुर से भरतपुर कोर्ट में पेश करने के लिए रोडवेज बस में ले जाया जा रहा था।
कार में सवार होकर आए करीब 7 से 8 बदमाशों को पहले से पता था कि बस आमोली टोल प्लाजा से होकर गुजरेगी और यही सही मौका होगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कृपाल हत्याकांड का बदला लिया गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड के चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।फायरिंग के दौरान बस में करीब 55 यात्री थे। जब बदमाश ने एक के बाद एक फायर किए तो यात्री बस में छुपने की जगह ढूंढते रहे। बदमाशों ने इस तरह से घेराबंदी कर रखी थी कि किसी को भी नीचे उतरने का मौका नहीं मिला।
एक यात्री रूपबास निवासी मनोज कुमार (30) पुलिसकर्मियों के पास बैठा था। फायरिंग के दौरान उसने बचने की कोशिश भी की, लेकिन बच नहीं पाया। उसकी पीठ के नीचे वाले हिस्से में गोली लगी। मनोज अभी आरबीएम हॉस्पिटल में एडमिट है। 70 साल की महिला रामपति भी घायल हो गई थी। जिनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना कर दिया गया।(दैनिक भास्कर से साभार)

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *