Menu

भवानीमंडी में क्रिकेट विवाद में युवक की मौत

6 months ago 0 35

भवानीमंडी के आरटीएम मील लेबर कालोनी स्थित मैदान में मंगलवार को क्रिकेट खेलते हुए दो दोस्तों के बीच खेल के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और एक ने दूसरे पर क्रिकेट के बैट से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया इधर घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. हालांकि इससे पहले साथ खेल रहे खिलाड़ियों ने दोनों के बीच किसी तरह मामला शांत करने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाए और यह बड़ी घटना घटित हो गई घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद परिजन मौके पहुंचे व घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया जहां से उसे कोटा के लिए रेफर कर दिया गया मामले में जानकारी देते हुए भवानीमंडी थाना प्रभारी मांगेलाल यादव ने बताया कि आरटीएम स्थित लेबर कॉलोनी के मैदान में क्रिकेट खेल रहे दो दोस्तों के बीच जीत का जश्न मनाने के दौरान विवाद हो गया था विवाद इतना बड़ा कि दोनों दोस्त मैदान में ही एक दूसरे के साथ गाली-गलौज करते हुए झगड़ने लगे बाद में आवेश में आकर मुकेश मीणा ने प्रकाश पर क्रिकेट बैट से वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना के बाद लेबर कॉलोनी में परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया इस दौरान पुलिस का अतिरिक्त बल भी मौके पर पहुंचा व हालत को काबू किया गया बाद में पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए भवानीमंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा के लिए रेफर कर दिया गया घटना में गंभीर रूप से घायल युवक प्रकाश की कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई है उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले में परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी मुकेश मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा उसे डिटेन कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही मृतक का शव कोटा से भवानीमंडी पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है वही एहतियात बरतते हुए दोनों के परिजनों के घर पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *