शामगढ़ रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों द्वारा आज कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को शामगढ़ रोगी कल्याण समिति के कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया की हम सभी रोगी कल्याण समिति मध्यप्रदेश के समस्त रोगी कल्याण समिति के कर्मचारी और एवं आऊट सोर्स व कर्मचारी व सफाई कर्मचारी व डॉक्टर व अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी 05 से 10 वर्षों से कार्य करते आ रहे है। जो कि हम सभी का मानदेय बहुत कम है, और हमसे स्थाई कर्मचारियो समान ही काम लिया जाता है, बावजूद हमें न तो स्थाई कर्मचारियों के माफिक वेतन मिलता है और ना ही सुविधाएं जिसके चलते हमें इस महगाई दौर में जद्दोजहद करनी पड़ती है, तथा शासन द्वारा हमें कोई सुविधाएं नही मिल रही है। तथा सभी रोगी कल्याण समिति द्वारा संकटमय स्थिति में भी अपना सहयोग प्रदाय किया कोरोना के समय भी किंतु वे अपने भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु चिंतित है। क्योकि उनके भविष्य की सुनिश्चिता नही होने से भविष्य में भरण-पोषण चितिए की रेखाएं उभर रही है ऐसी मे आपसे यह विश्वास है कि आप हमारे लिये कृपालु बनकर यह आशिर्वाद प्रदाय करेंगे तथा हम रोगीकल्याणसमिति कर्मचारी व आऊटसोर्स कर्मचारियो को संविदा में लेकर भवष्यि मे सुनिश्चत रखते हुए पर्याप्त वेतन दिया जावे आपका यह उपकार ही हमारा भविष्य सुरक्षित होगा। ऐसा हमारा विश्वास है।