सुवासरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग द्वारा शामगढ मंडल के रामखेड़ी,बरखेडानायक,आगर,खेरखेडी,बोरखेड़ी रेडका बोरखेड़ी का डेरा अमरपुरा
बर्डियाऊंचा ,आक्या,देवगढ,संकरियाखेड़ी,रूपारेल डेरामुंडला,चड़ी,बकाना
(छोटा व बडा),बोरखेड़ी घाटा,परासली घाटा,मोरड़ी ,मोलाखेड़ी खुर्दहतुनीया में जनसंपर्क किया l हरदीप सिंह डंग द्वारा संकरीयाखेड़ी में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहां की वर्तमान शिवराज सरकार द्वारा जननी एक्सप्रेस ,108 एक फोन पर आ जाती है इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपया भी शिवराज सरकार द्वारा बहनों को दिए जा रहे हैं l वर्तमान के 1250 रुपए यदि सरकार आती है तो ₹3000 किए जाएंगे और सरकार नहीं आती है तो 1250 रुपए भी मिलना बंद हो जाएंगे l साथ ही पूरे डूब क्षेत्र में जो नए रोड बने हैं यह शिवराज सरकार की ही देन हैं l
जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सतीश खुराना,अर्जुन सोनी बलवंत सिंह पवार,धीरज संघवी,नंदू कुमावत, धीरज संघवी, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ललित विश्वकर्मा, विशाल शर्मा ,पवन जोशी,राधेश्याम वेद,प्रदीप यादव,कमल यादव, सरपंच गोविंद सिंह,मदन सिंह उपस्थित थे l