Menu

भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग के समर्थन में नगर में भाजपा द्वारा जनसंपर्क किया गया

1 year ago 0 91

जावेद हुसेन
शामगढ़:- भाजपाजनों द्वारा विधानसभा चुनाव के चलते नगर के वार्ड क्रमांक 1में भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया एवं भाजपा सरकार की देश और प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओ की उपलब्धियां बताई एवं विधानसभा 226 में हुए विकास कार्यो को आमजन को बताया और नगरवासियों से भाजपा को वोट करने एवं भाजपा की सरकार बनाने की अपील की जहां एक और भाजपा प्रत्याशी विधानसभा में गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं वहीं आज स्थानीय भाजपा नेताओ द्वारा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग के समर्थन में जनसंपर्क किया गया एवं जनता से आशीर्वाद मांगा_
इस मौके पर जनसंपर्क के दौरान नप अध्यक्ष कविता यादव ,नप उपाध्यक्ष श्रीमती डालीबाई जोशी , मण्डल अध्यक्ष धीरज संघवी , विधानसभा संयोजक बलवंतसिंह पँवार , मुकेश दानगढ़ ,पार्षद दिलीप वधवा ,पार्षद प्रतिनिधि दीपक जांगड़े ,भाजपा नेता नरेंद्र यादव , रामगोपाल जोशी ,ईश्वर कछावा , कृष्णकान्त सेठिया ,पवन बडोदिया , मोहित जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *