शामगढ़ (यशस्वी दुनिया)
भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत आज शामगढ़ मंडल में क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष आदरणीय सुधीर जी गुप्ता के नेतृत्व में शामगढ़ मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले गणमान्य नागरिकों से संपर्क कर मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों की पत्रिका भेंट की और आने वाले चुनाव में भाजपा का समर्थन मांगा,
समाजसेवी वीरेंद्र कुमार जी यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं रेलवे कांट्रेक्टर नरेंद्र कुमार यादव, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित धनोतिया, वरिष्ठ व्यवसाई बाला राम जी चौधरी, फत्तुलाल जी पाटीदार आयशर ट्रेक्टर,शिव ओम उत्सव समिति, गायत्री शक्तिपीठ परिवार , लायंस परिवार बोहरा समाज के मुस्तफा भाई अब्बास भाई एवं मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर नवनिर्माण समिति के सदस्यों से संपर्क किया,
सीतामऊ जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जी कोटड़ा माता, मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी ,सांसद प्रतिनिधि एवं जिला सह कार्यालयमंत्री राहुल मुजावदिया, मंडल महामंत्री ईश्वर तंवर,जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा नंदू कुमावत पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार, सांवरिया मंडवारिया पंकज धनोतिया,श्याम पाटीदार, दिनेश खाती पटेल , दिलीप प्रजापति, कृष्णकांत रत्नावत,अरूण कासट,धीरज डपकरा ,सतीश मांदलिया , मनीष पाटीदार , प्रतीक गुप्ता एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित थे…