Menu

स्वागत करने गए आमली के ग्रामवासी तो पहना दिया कांग्रेस का दुपट्टा….शाम होते होते फिर से भाजपा में..आक्या में हुआ इसके उलट वाकया

9 months ago 0 180

शामगढ़..
(यशस्वी दुनिया)
सुवासरा और गरोठ विधानसभा में थोक में कांग्रेस से भाजपा और भाजपा से कांग्रेस में जाने वाले कार्यकर्ताओं की भरमार है l कांग्रेस एवं भाजपा गांव में जा जाकर विपक्षी पार्टियों को अपनी पार्टी में लाने का प्रयास कर रही है lआज सुवासरा विधानसभा के ग्राम आमली में राकेश पाटीदार का जनसंपर्क था तो राकेश पाटीदार के साथ आए नेताओं ने स्वागत करने के ग्रामीणों के गले में दुपट्टा पहन कर फोटो वीडियो वायरल कर कांग्रेस में आने की घोषणा कर दी l जिनको सदस्यता दिलाई गई उनका कहना है कि उन्हें जबरदस्ती कांग्रेस के सदस्यता दिलाई गई l इस बात की जानकारी जब आमली निवासी शामगढ़ मंडल उपाध्यक्ष भारत सिंह पंवार को लगी तब उन्होंने इन कार्यकर्ताओं से संपर्क किया एवं मंडल उपाध्यक्ष ने जब सच्चाई जानी तो शाम होते होते वह भाजपा नेता भारत सिंह पवार की मौजूदगी में वापस बीजेपी में शामिल हुए l भारत सिंह द्वारा जब उनसे बात की गई तो उन्हे बताया गया की कोई कुएं से काम करके आ रहा था,कोई गांव में बैठा था तो वो सामान्यतः स्वागत में गए तो उन्हें कांग्रेस का दुपट्टा पहन दिया गया और वह उनका कहना है कि हम हमारे रीति रिवाज से नहीं गए l बस ग्राम में आए नेता को औपचारिक स्वागत करने गए थेl जबरन कांग्रेस में शामिल किया गया.l
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमली के ईश्वरलाल, दिलीप सिंह ,एवं डूंगर सिंह के साथ लगभग 5 से 10 कार्यकर्ताओं को दिन में कांग्रेस जनसंपर्क के दौरान दुपट्टा पहना कर कांग्रेस के सदस्यता दिलाई थी जो शाम को पुनः भाजपा में आ गए हैं l यशस्ती दुनिया द्वारा आमली के दिलीप सिंह से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया की राकेश पाटीदार के जनसंपर्क के दौरान हम 5 से 10 जाने एक तरफ खड़े थे तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमें बुलाकर जबरन दुपट्टा पहना दिया हम 18 सालों से भाजपाई हैं एवं आज भी भाजपा के ही कार्यकर्ता हैं इतने जनों के बीच में दुपट्टा पहनाया तो हम मना नहीं कर सके उनके द्वारा यह भी बताया गया कि आमली के भारत सिंह ने क्षेत्र की पूरी भाजपा के कार्यकर्ताओं को साथ रखा है एवं मात्र ढाई घंटे में इन सभी कार्यकर्ताओं को पुनः भाजपा की सदस्यता दिलाई l एक तरह से भाजपा एवं कांग्रेस एक दूसरे के कार्यकर्ताओं को तोड़ने में लगी हुई है l
आक्या में भी हुआ इसके उलट वाकिया
ऐसा ही वाक्य ग्राम आक्या में भी देखने में आया है l जहां आज कुछ भाजपा कार्यकर्ता आक्या ग्राम पहुंचकर भाजपा का दुपट्टा पहन आए थे l हालांकि यह कार्यकर्ता पहले भाजपा में ही थे परंतु यह कुछ समय पहले कांग्रेस में चले गए थे शाम को यहां भी यही कहानी हुई कि उनके द्वारा बताया गया की 18 सालों से भाजपा को वोट देने के बाद भी हमारे यहां की पगडंडी नहीं बनी है l इसलिए हमने कांग्रेस की सदस्यता ली है l

दिन में कांग्रेस में आमली के ग्रामीण
शाम को फिर भाजपा में
आमली निवासी दिलीप सिंह का खंडन
अन्य ग्रामीण
आक्या के ग्रामीण
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *