Menu

शामगढ़ ब्लॉक में राकेश पाटीदार का जनसंपर्क

1 year ago 0 14

आज शुक्रवार को शामगढ़ ब्लॉक में सुवासरा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने जनसंपर्क किया l आपका बेटा आपके द्वारा की भावना के साथ राकेश पाटीदारबलाईखेड़ा,धामनिया,जूनापानी ,सालरियाखेड़ा,बोरवनी,बांसखेड़ी,मकड़ावन, बरखेड़ा उदा,खेड़ा देवीसिंह जी,माकड़ी चामुंडा, सेमली हाड़ा, छायन ,टकरावद डोंगरखेड़ी,देवरी,बनी,कुरावन पहुंचे l जहां ग्रामीणों ने जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी का जय-जय कमलनाथ जय कांग्रेस के नारों के साथ स्वागत किया l राकेश पाटीदार द्वारा बोरवनी में जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि 30 तारीख को नामांकन फार्म बनने के कार्यक्रम में आप सबको आमंत्रित किया जाता है l जनसंपर्क कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश कुमार जायसवाल के साथ कांग्रेस नेता प्रमोद फरकिया,पवन पांडे,दिनेश चौधरी,गौरा पठान, रजाक भाई,आरिफ बैग,दर्शन सिंह,संग्राम सिंह कुरावन,दुलेसिंह किलगारी, उमराव सिंह हामली, अशरफ पठान, गोपाल सिंह राठौड, महेन्द्र पोरवाल, जितेंद्र मुजावदिया, सुल्तान सिंह गुर्जर, अब्दुल हमीद, आनंद रत्नावत, डॉ दिनेश चौहान, रजाक वारसी, मोहन जांगड़े, केशुराम जांगड़े, सुरेंद्र रावत, राजेंद्र पटेल, जगदीश पाटीदार, हरिओम बैरागी, उपस्थित थे l

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *