नगर परिषद शामगढ़ द्वारा शासन निर्देश अनुसार आज पथ विक्रेता महासम्मेलन का आयोजन भोपाल में किया गया जिसका सीधा प्रसारण एलइडी टीवी के माध्यम से नपा ने लाभार्थियों को दिखाया गया एवं 10000/_ के 18 पथ विक्रेताओं एवं 20000/_ के 5 पथ विक्रेताओं को हित लाभ का वितरण किया गया
नगर अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ने सभी लाभार्थियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बधाई दी एवं सभी नगर वासियों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का एवं नगर परिषद की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया नगर परिषद कार्यालय में आयोजीत कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों को एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नरेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष धीरज सघवी जलकल सभापती बंटी अश्क वरिष्ठ पत्रकार ओम संघवी नगर परिषद के कर्मचारी सीएमओ सुरेश कुमार यादव इंजीनियर शिवीका श्रीवास्तव उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दीपक चास्टा ने किया