शामगढ@यशस्वी दुनिया नपा अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल-मैन के नाम से विख्यात, महान वैज्ञानिक, युवाओं के प्रेरणास्रोत व भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलामजी की पुण्यतिथि आज वार्ड नं 14/15 के मध्य ओवरब्रिज के पास मनाई गई एवं बच्चों फल और बिस्किट वितरण किये गए। नपा अध्यक्ष कविता यादव ने बताया कि वार्ड 15 पार्षद फारुख मेव द्वारा पूर्व मे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब की वार्ड में मूर्ति स्थापित करने के लिए आवेदन दिया जा चुका है जिसे जल्द परिषद की बैठक में स्वीकृत किया जाएगा जिसको लेकर आज मूर्ति लगाने हेतु स्थान का चयन किया गया। इस मोले पर नपा अध्यक्ष कविता यादव , अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव , उपाध्यक्ष डालीबाई रामगोपाल जोशी , सभापति बंटी अश्क , पार्षद सिंटू धामुनिया , दुर्गा सिसोदिया , शाहरुख पठान , अमित चौधरी , सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।