गरोठ@यशस्वी दुनिया समीपस्थ ग्राम ढाबला गुजर मे मध्य प्रदेश शासन की निःशुल्क साइकिलें वितरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिलें वितरित की | अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई | अभिभावकों ने साइकिलें पाकर शासन को धन्यवाद दिया,छात्राओं की माने तो उनका घर स्कूल से काफी दूर है,लिहाजा पैदल आने-जाने में काफी समय बर्बाद होता था | लेकिन अब साइकिलें मिल जाने से छात्राएं समय पर स्कूल आ सकेगी | इस मौके पर स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि राजूसिंह तंवर एवं एसएमसी अध्यक्ष परसराम पाटीदार ने भी छात्राओं का हौसला बढ़ाया,अतिथियों ने बच्चों से कहा खूब पढ़ो,आगे बढ़ो डॉक्टर, इंजीनियर,आईपीएस बन कर संस्था का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करो | साथ ही विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश यादव ने शासन की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में छात्रों के अभिभावकों को तथा छात्रों को जानकारी देकर शिक्षा का महत्व बताया | संस्था की शिक्षिका प्रीति मालवीय एवं मनोरमा सोनी द्वारा पहले छात्राओं को माला पहना कर स्वागत किया गया सत्यनारायण सोनी, राजीव नागर,सुरेश धनोतिया,नरेंद्र फरक्या बालूराम सूर्यवंशी ने भी कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जी.एल.भावसार ने किया,आभार संतोषचन्द फरक्या ने माना |