जिला कलेक्टर के आदेशानुसार शामगढ में खतरनाक हो रही है बिल्डिंग जिनकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है उन को चयनित कर जल्द उन्हें गिराने की कार्रवाई साथ ही बिना शासन के मापदंडों के चल रहे स्कूलों के ऊपर भी हो कार्रवाई उक्त आदेश शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने सीएमओ को दिया है l
इस आदेश के बाद नगर परिषद सीएमओ सुरेश यादव द्वारा बताया गया की नगर में जर्जर भवन , बिल्डिग का सर्वे कार्य जारी है, माननीय अध्यक्ष महो. के आदेश का पालन किया जा रहा है, और यह जरूरी भी है, अगर जर्जर भवन, खतरनाक भवन से कोई जन हानि होती है, तब जवाबदार हम सब होंगे, कृपया सभी जिनके भवन जर्जर हो रहे हैं , अपने आप हटाए,