Menu

बालाजी के घर चांदी के छत्र चोरी.. थाना प्रभारी गोरे ने जरा भी नहीं की देरी

1 year ago 0 6

आरोपीयो के साथ सुनार भी गिरफ्तार
#थाना प्रभारी भुवान सिंह गोरे को मिली नाहरगढ़ थाना संभालते ही सफलता
नाहरगढ़@यशस्वी दुनियां
बिल्लोद में बालाजी के मंदिर पर हनुमान जी के ऊपर टांगे छत्रों को देखकर दो चोरों की नियत खराब हो गई l चांदी को छत्र को देखकर उन्होंने इसे चुराने की योजना बनाई और इसमें सफल भी हो गए परंतु नाहरगढ़ पुलिस की कार्यवाही में दोनों चोर पकड़े गएl दावत खेड़ी थाना वाय डी नगर के रहने वाले इमरान ने रावतभाटा के सादिक के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया और चुराए गए चांदी के छत्रों को नंदकिशोर सोनी मंदसौर की तिरुपति ज्वेलर्स की दुकान पर बेच दिया जो चोरी के माल के खरीदने के अपराध में नाहरगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया l आरोपी इमरान की निशानदेही से पांचों चांदी के छत्र नंदकिशोर सोनी की दुकान से जब्त किए गए

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *