Menu

पुलिस चौकी भेसोदामण्डी थाना भानपुरा द्वारा अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते 01 तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 15 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा किया जप्त!

5 months ago 0 86

कार्य का विवरणः – श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में अवेध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसोर तथा श्रीमती हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ, श्री राजाराम धाकड एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भानपुरा श्री कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को सफलता मिली हे ।

# घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिंनाक 15-02-2024 को सउनि देवीसिंह डामोर को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी की 01 तस्कर भवानी मंडी रेलवे स्टेशन से डोडा चूरा लेकर जाने वाले है जो फोर्स लेकर भवानी मंडी रेलवे स्टेशन मालगोदाम के पास पुहचे जहां एक व्यक्ति मिला जिसके दोनो हाथो मे थेले थे, जिसको घेरा बंदी करके पकड़ा जिससे नाम पता पुछते जिसने अपना नाम मुकेश पिता शंभुलाल मालवीय उम्र 31 साल निवासी पिपलिया पीथा थाना आलोट जिला रतलाम बताया जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये आरोपी के कब्जे वाले थैलो की तलाशी लेते थैलो में 15 किलो ग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया गया जो आरोपी के कब्जे से डोडाचुरा जप्त कर आरोपी को विधीवत गिरफ्तार किया गया तथा थाना भानपुरा पर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबेध मे पुछताछ की जावेगी ।

गिरफतार आरोपी – 01. मुकेश पिता शंभुलाल मालवीय उम्र 31 साल निवासी पिपलिया पीथा थाना आलोट
जिला रतलाम

जप्त मश्रुका – 15 किलो ग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 30,000 रुपये ।

पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति , उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी , सउनि देविसिंह डामोर, सउनि बाबुलाल डामोर, प्र आर 588 गंगाचरण , आरक्षक 118 प्रेम रावत, आरक्षक 764 दिनेश कुमार, RPF चोकी भवानीमण्डी के आर 1402077 अरूण कौशिक तथा आर 910274 प्रहलाद कुमार मीणा का योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *