दिनांक 10.05.2023 को फरियादी सुरेश चन्द्र पिता हीरालाल बौराना उम्र 57 साल निवासी सुर्याशं परिसर अभिनंदन नगर मंदसौर ने अज्ञात बदमाशो द्वारा उनके घर का ताला तौड कर रात्रि के समय घर के अंदर रखी गोदरेज अलमारियो से सोने चाँदी के जेवर व नगदी रुपए चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 257/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है जो अपराध कायमी पश्चात सतत् संपत्ति संबंधी अपराधियों की तलाश की गई जिसमें सायबर सेल टीम की सहायता ली गई तथा मुखबीर तंत्र मजबुत कर प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार पर दलौदा क्षेत्र से अभियुक्त प्रेमनाराय़ण उर्फ पीरु पिता मोतीलाल गोस्वामी बाबाजी उम्र 50 साल निवासी नलखेडा थाना नलखेडा जिला आगर तथा ज्ञानसिहं पिता बद्रीलाल वर्मा जाति मेघवाल उम्र 27 साल निवासी ग्राम भण्डावत थाना जीरापुर जिला राजगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार कर अभियुक्त पीरु उर्फ प्रेमनारायण गोस्वामी अभियुक्त ज्ञानसिंह वर्मा से कब्जे से चोरी का मश्रुका जप्त किया गया है तथा अभियुक्तगणो द्वारा पुछताछ में अपने साथिगण अशोक उर्फ मुकेश पिता लालचन्द गायरी निवासी नलखेडा व ईश्वर गुर्जर पिता कंरवलाल गुर्जर निवासी कुन्ताखेडी थाना नाहरगढ़ को प्रकरण में आरोपी बनाया गया है जो आरोपी अशोक उर्फ मुकेश गायरी थाना ओद्योगिक क्षेत्र जावरा के अपराध में गिरफ्तार हो चुका है जिससे पुछताछ कर शेष मश्रुका बरामद किया जाना है तथा आरोपी ईश्वर गुर्जर फरार है । इसके अलावा उक्त आरोपीगणों द्वारा अभिनंदन विस्तार कालोनी मंदसौर से भी चोरी करना स्वीकार किया है जिसमें भी आरोपीगणो से पुछताछ की जा रही है ।