Menu

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाईज यूनियन शाखा शामगढ़ द्वारा पूर्व सचिव का विदाई समारोह एवं सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित शाखा सचिव को चुना गया

1 year ago 0 1



जावेद हुसेन

शामगढ:- वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाईज यूनियन शाखा शामगढ़ के यूनियन ऑफिस में गुरुवार को शाखा शामगढ़ द्वारा वर्तमान शाखा सचिव पवन नगर के कोटा मंडल स्थानांतरण हो जाने पर उनका विदाई समारोह रखा गया और इसी दौरान रिक्त चल रहे शाखा सचिव के पद पर शाखा पदाधिकारियो की बैठक कर सभी शाखा पदाधिकारियों की सर्वसहमति से दीपकसिंह चौहान को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन का शाखा सचिव चुना गया जिसमें कोटा मंडल से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाईज यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष कॉमरेट इरशाद खान , यूथ कॉऑडीनेटर नरेश मालव , मंडल पदाधिकारी बी.एन.शर्मा , मंडल महिला विंग सुश्री ज्योति शर्मा एवं शामगढ़ शाखा के पर्यवेक्षक कोमलसिंह चौहान , शाखा अध्यक्ष रजनीश कुमार की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय कर शाखा शामगढ़ का नवनिर्वाचित सचिव दीपकसिंह चौहान को चुना गया इरशाद खान ने बताया कि पूर्व शाखा सचिव पवन कुमार नागर और कोमलसिंह चौहान आप सभी के प्रेरणा स्त्रोत रहे है और सभी पदाधिकारी समय-समय पर इनका मार्गदर्शन लेते रहे और नवनिर्वाचित शाखा सचिव दीपकसिंह चौहान ने समस्त कर्मचारियों की समस्याओं को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने की बात कही और उनका सभी के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया बैठक में WCREU शाखा पदाधिकारी आबिद हुसैन , मोहनलाल तिवारी , एफ.एम.खान , ओ.पी. शर्मा , नदीम खान , रमेश मीना , मुकेश कुमावत , ओमप्रकाश मीणा , गोपालसिंह हाड़ा , अजय कुमार , शाखा यूथ सचिव गुलाब शर्मा , शाखा यूथ अध्यक्ष जमनालाल मीना , यूथ विंग सदस्य एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन शाखा अध्यक्ष रजनीश कुमार द्वारा किया गया_

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *