Menu

आज से छह ट्रेने रतलाम स्टेशन पर रुकेगी

1 year ago 0 82


रतलाम(यशस्वी दुनिया)
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की माँग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनों का रतलाम स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर आज 30 अगस्त, 2023 को इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ करेंगे।
1. गाड़ी संख्या 12432 हजरत निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन से 30 अगस्त, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन/प्रस्थान 14.02/14.05 बजे एवं गाड़ी संख्या 12431 निरुवनंतपुरम हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम से 31 अगस्त, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन / प्रस्थान 03.47/03.50 बजे होगा।
2. गाड़ी संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन से 31 अगस्त, 2023 से चलनेवाली रतलाम आगमन / प्रस्थान 00.13/00.18 बजे एवं गाड़ी संख्या 12907 बान्द्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन
एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 03 सितम्बर, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन / प्रस्थान 01.48/01.53 बजे होगा।
3. गाड़ी संख्या 22414 हजरत निजामुद्दीन मडगांव एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन से 01 सितम्बर, 2023 से चलने वाली
रतलाम आगमन / प्रस्थान 14.02/14.05 बजे एवं गाड़ी संख्या 22413 मडगांव हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मडगांव से
03 सितम्बर, 2023 से चलने वाली रतलाम आगमन / प्रस्थान 03.47/03.50 बजे होगा।
उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर आगामी छह माह के लिये प्रदान किए जा रहे है।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *