Menu

पुलिस पर हमला फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.. पूर्व में शामगढ़ पदस्थ रहे साइबर सेल एक्सपर्ट एसआई रितेश नागर की रही महती भूमिका

1 year ago 0 4


नीमच (यशस्वी दुनिया)
नीमच और मंदसौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में निंबाहेड़ा के पुलिस दल पर हमला कर तीस हजार के इनामी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
आपको बता दें इन आरोपियों ने राजस्थान पुलिस पर जेतपुरा फांटे पर जानलेवा हमला कर दिया था l मंदसौर में विवेचना के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी को निजी स्कॉर्पियो से राजस्थान ले जाते वक्त इन अपराधियों द्वारा जेतपुरा फांटे पर पुलिस दल पर हमला कर पिस्टल एवं पुलिस बल के पास से राउंड छीन लिए थे l

पुलिस पर हमले की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी एवं पुलिस ने इसे गंभीर मानते अविरत इन फरार आरोपियों की धरपकड़ पर कई दिनों तक लगातार बिना घर जाए काम करते रही l घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम ने मनोज कुमार सिंह द्वारा स्वयं इस घटना को लीड किया गया तब से मंदसौर नीमच की पुलिस टीम द्वारा रात दिन मेहनत कर सर्चिंग की गई

आरोपी नरेंद्र एवम लखन द्वारा अपना हुलिया भी परिवर्तित कर लिया l पुलिस को 26 जून को सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस पर हमला कर फरार आरोपी के चेहरे से मिलते जुलते चेहरे नयागांव में सीसीटीवी फुटेज में प्राप्त होने के आधार पर नीमच बस स्टैंड से गुजरा की तरफ जा रहे हैं तभी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया l आरोपियों से लूटी गई पिस्टल भी बरामद कर लीl पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पिकअप वैन भी लूटना बताया है l नीमच एसपी अमित तोलानी द्वारा पुलिस टीम को बधाई देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गई

साइबर सेल एक्सपर्ट रितेश नागर
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *