भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया जिसमें दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत मिलने वाली ₹10 की थाली अब ₹5 में मिल जाएगी इस थाली का नाम पहले मामा जी की थाली रखने का प्रस्ताव आया था परंतु शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया l दीनदयाल रसोई योजना को मध्य प्रदेश की नगर पालिका एवं नगर निगम से जोड़ने के लिए भी प्रस्ताव पास किया गया
प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय एवं श्रम कार्यो हेतु ग्रामीण क्षेत्रों से गरीब परिवारों का आगमन होता है। नगरीय क्षेत्रों में रैन बसेरा/आश्रय स्थल का निर्माण कर अस्थायी आवास की व्यवस्था की जाती है, परन्तु भोजन की समुचित व्यवस्था न होने से गरीब परिवारों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पडता है तथा कार्य एवं व्यवसाय की तलाश में आने वाले गरीब परिवारों को भोजन की व्यवस्था हेतु यहाँ-वहाँ भटकना पडता है। साथ ही कई गरीब शहरी परिवारों को भी वर्तमान में सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाती है। इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में “दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना’’ प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों एवं 6 धार्मिक नगरी मैहर, अमरकंटक, महेश्रवर, ओमकारेश्रवर, चित्रकूट एवं ओरछा 100 रसोई केन्द्रों का संचालन आरम्भ किया गया ।