Menu

विकास खंड एवं विद्यालय के योग क्लब प्रभारियों की बैठक संपन्न
विषय के तौर पर योग हुआ पाठ्यक्रम में शामिल

1 year ago 0 6

मंदसौर@यशस्वी दुनिया मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी वेद प्रकाश शर्मा अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को मंदसौर पहुंचे तथा उत्कृष्ट विद्यालय के सभागृह में विकास खंड एवं योग क्लब प्रभारी की बैठक ली गई | बैठक में सभी विकासखंड से योग क्लब प्रभारी ने भाग लिया। वही कार्यक्रम से पूर्व मंचासीन योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा एवं योग आयोग की चेयरमैन डाॕ.पुष्पांजलि शर्मा का पुष्पहार पहनाकर विकास खंड योग प्रभारियों ने अभिनंदन किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अशोक रत्नावत द्वारा अतिथि परिचय करवाते हुए सभी योग क्लब प्रभारियों को बताया कि वह विद्यालय में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी कम से कम आधा घंटा समय निकालकर योग से जुड़कर योग क्रियाएं सिखाएं | जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वीरेंद्र देवड़ा ने बताया कि योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में योग आयोग का गठन किया गया है |
डाॕ.पुष्पांजलि शर्मा ने अपने उद्बोधन ने बताया कि आज जो प्रदूषण हो रहा है,ग्लोबिंग वार्मिंग हो रही है,तरह-तरह के वायरस आते रहेंगे,अभी उनसे बचने के लिए हमको मुकाबला करने के लिए उतनी ही ऊर्जा,शक्ति जागृत करनी पड़ेगी अपने आपको इतना इम्यूनिटी बढ़ानी पड़ेगी कि कोई भी वायरस हमारे ऊपर अटैक नहीं कर पाए,वह उसके लिए एक उपाय है योग और प्राणायाम | ओर यदि विद्यार्थी जीवन से ही बच्चे बचपन से ही योग प्रारंभ कर देंगे तो उनके असमय में उनके बाल सफेद नहीं होंगे,चेहरे पर लालिमा रहेगी,बालों में कालीमा रहेगी,आई साइड अच्छी रहेगी,मेमोरी शार्प होगी,आइ.क्यू.लेवल अच्छा रहेगा वे ऊर्जा,उत्साह और प्रसन्नता से भरे हुए रहेंगे |योग आयोग अध्यक्ष शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि योग एक जीवन दर्शन है,कला है। और जो योग को अपनाएंगा वह जीवन भर सुखी रहेगा। मध्यप्रदेश योग आयोग का लक्ष्य है कि प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 1 से 12वीं तक के प्रत्येक छात्र योग करें,जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहे। स्कूलों से योग की शिक्षा दी जा रही है। जिससे बच्चे स्वस्थ रहेंगे,उनका मन पढ़ाई मे अच्छे से लगेगा। आपने 1 घंटे की योग कक्षा का प्रायोगिक सप्ताहिक योग एवं 10 मिनट का प्रार्थना सभा में योग पाठ्यक्रम जो तैयार किया है,उसके विषय में विस्तार से चर्चा की | आपने आगे बताया कि भारत सरकार ने योगासन को जो,कि योग का एक भाग है,उसको स्पोर्ट्स के रूप में मान्यता दे,दी है तो अब स्पोर्ट्स में जो सुविधाएं ओर अनुदान मिलते हैं वह योग वालों को भी मिलेंगे | स्टेट लेवल तक जाने वालों को ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत प्रतियोगिता में प्रत्येक को पांच ₹5लाख रुपए प्रोत्साहन पुरस्कार तथा सर्विस में आरक्षण मिलेगा |अशोक शर्मा जिला क्रीड़ा अधिकारी भी उक्त बैठक में अपने विचार व्यक्त किए |
योग गतिविधियों का विद्यालयों में नियमित क्रियान्वयन हेतु योग क्लब प्रभारियों द्वारा अपने अनुभव तथा समस्याएं बताई,अतिथियों ने बहुत ही सहज और सरल तरिके से जिनका समाधान बताया | बैठक में वरिष्ठ पीटीआई महेंद्र शुक्ला विकासखंड योग प्रभारी ज्योतिबाला जैन,नंदकिशोर शर्मा,पवन सोलंकी,गोवर्धन पाटीदार,मनोहरलाल राठौर आदि का विशेष सहयोग रहा |
कार्यक्रम का संचालन जिला योग स्त्रोत शिक्षक जी.एल.भावसार द्वारा किया गया | कार्यक्रम के लिए आभार जिला योग प्रभारी अर्जुन परिहार ने माना |

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *