सीतामऊ (जगदीश चौहान)विधान सभा क्षेत्र 226 में तिरंगा की आड़ में अपनी राजनेतिक रोटियां सेकने में लगे.! कुछ कटिपत नेता जो आज भरतपुरा से लेकर सीतामऊ बसई कुरावन असावती गोपालपुरा चंदवासा होते हुवे मेलखेड़ा से सुवासरा समापन किया जाएगा लेकिन सुवासरा विधानसभा क्षेत्र एक ऐसी विधान सभा है जहा पर बाहरी व्यक्ति की कभी दाल नही गली हे दो दिन पूर्व किसी भाजपा के संघटन प्रभारी द्वारा सोसल मीडिया में तिरंगा यात्रा को लेकर निवेदन किया था की ये तिरंगा यात्रा पार्टी से अधिकृत नहीं हे इसलिए भाजपा के क्रायक्रता इस तिरंगा यात्रा में सहभागिता नही करे ऐसी सोसल मीडिया में खबरें प्रसारित की गई थी क्युकी की तिरंगा देश का प्रतीक हे जिसकी आड़ लेकर कुछ बाहरी कतिपय व्यक्ति तिरंगा यात्रा निकालकर अपनी राजनेतिक रोटियां सेकने में अपने पैर पसार रहा है एक हफ्ते पहले पूरे विधान सभा क्षेत्र में एलाउंस के माध्यम से गांव गांव में पिकप में डीजे लगाकर जागरूक किया गया है किया सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में दावेदारी के लिए कोई नही है फीलाल तो वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग इस विधान सभा में जमे हुवे है उनके होते हुए कोई बाहरी व्यक्ति की दाल तो गलना दूर दाल ही नही बन सकती है राजस्थानी से हुवे इंदौरी फिर हुवे सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय पहले प्लास्टिक मुक्त फिर हर घर थैला उनसे काम नही बना तो रोजड़ो पे आए पर रोजड़े वही के वही दिखाई दे रहे हैं किसानों की फसलों का नुकसान होता जा रहा है सभी से फैल हुवे तो अब लेकर आए है राजनैतिक की आड़ में तिरंगा यात्रा निकालने चले जब प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के मकसद से राजनेतिक चमकाना हे तो इसी विधान सभा में क्यू इस देश में 29 राज्य हे साहब कितने राज्य में अपनी प्लास्टिक मुक्त भारत में घूमे और भी तो राज्य हे वहा भी पालस्टिक मुक्त करवाइए लोगो को मूर्ख बनाने से काम नहीं चलेगा इस विधान सभा की जनता बड़ी भोली भाली हे कोई भी बाहरी व्यक्ति आके इनके सामने राजनेतिक रोटियां सेंकने लग जाते हे पर उनको किया पता ये पब्लिक हे सब जानती हैं