Menu

खबर का असर..यशस्वी दुनिया रेलवे ग्राउंड से मिट्टी का मलबा होगा लेवल पुनः ग्राउंड होगा खेलने लायक

1 year ago 0 1

(जावेद हुसैन)#शामगढ़:-(यशस्वी दुनिया) रेलवे ग्राउण्ड में मिट्टी के मलबे को लेवल करने हेतु सोमवार को को ADEN अभिषेक कुमार के द्वारा वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज शाखा शामगढ की मीटिंग बुलाई गई थी जिसमे डीईएन CO कोटा के आदेशानुसार कल दिनांक 14/6/2023 बुधवार को रेलवे ग्राउण्ड पर LC 46 एसपीएल एचएलएस का जो भी मिट्टी रेलवे ग्राउंड पर डाल दी गई है l

जिससे ग्राउंड खराब हो रहा है उस मलबे को JCB द्वारा लेवल एव लेवलिंग कराने हेतु ADEN शामगढ ने नियमानुसार जेईवर्क शामगढ़ को आदेश जारी किया एवं कल दिनाकं 14 जून को रेलवे ग्राउण्ड का मलबा लेवलिंग का कार्य शुरू किया जायेगा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों साथियों से निवेदन किया हे कि रेलवे ग्राउण्ड को लेवलिंग के कार्य में सहयोग करे इस दौरान कोमलसिंह , आबिद हुसैन , ओपी शर्मा , फकीर मोहम्मद , दीपक चौहान मौजूद रहे।वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन शाखा शामगढ द्वारा कोटा मडंल के सभी पदाधिकारियों नरेश मालव , मुकेश गालव , ईरशाद खान का आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा इस रेलवे ग्राउंड को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *