Menu

रतनगढ़ पुलिस ने पकड़ा 630 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा

1 year ago 0 3

(यशस्वी दुनिया)
थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव एंव चौकी प्रभारी डीकेन सउनि श्री शिवराजसिंह खिंची एंव उनकी टीम द्वारा सफेद रंग की वाहन पीकअप क्रमांक आरजे 18 जीसी 3841 से 35 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 630 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा छिलका को जप्त कर एक आरोपी करण पिता मुरली जाति रावल भुआया उम्र 25 साल निवासी गंगा जी का खेडा पुलिस थाना चन्देरिया जिला चित्तौडगढ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया l

रात्रि में पुलिस चौकी डीकेन पर जरिये मुखबीर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नीमच-सिंगोली रोड कन्जार्डा तिराहे पर पहुचकर नाकाबन्दी की गई, नाकाबन्दी के दौरान मोरवन तरफ से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी की बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक आरजे 18 जीसी 3841 का बाडी पर काला त्रिपाल ढका हुआ आती दिखाई जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए दिखे पीकअप वाहन को रोकने का प्रयास करते पीकअप चालक ने वाहन को रोकते पीकअप वाहन के चालक वाली सीट के पास वाली सीट पर बैठा एक व्यक्ति पीकअप की फाटक खोलकर खेतों तरफ भागा जिसका पीछा फोर्स द्वारा किया गया लेकिन उक्त व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया तथा पीकअप वाहन के चालक को घेराबन्दी कर पकडा

पीकअप वाहन से भागे व्यक्ति का नाम भीमा भट्ट निवासी ग्राम आमलीभाट थाना जावद जिला नीमच (म.प्र.) का होना बताया गया।

उक्त पीकअप वाहन की तलाशी लेते पीकप में पीछे बाडी में 35 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 630 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा छिलका भरा हुआ मिला, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा प्रकरण में मौके से फरार आरोपी भीमा भट्ट निवासी ग्राम आमलीभाट थाना जावद जिला नीमच (म.प्र.) की तलाश एंव जप्तशुदा वाहन के वाहन स्वामी के पतारसी के प्रयास कर विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *