Menu

सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा माफीया पर की गई कार्यवाही

1 year ago 0 48

थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि शुभम व्यास को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी भूपेन्द्र सिंह पिता रविन्द्र सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी धतुरीया थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर से जिला मन्दसौर के कब्जे वाली बिना नम्बर की स्वीफ्ट डिजायर कार मे 02 प्लास्टिक के कट्टो मे छिपाकर रखा कुल 40 किलोग्राम डोडाचुरा को जप्त किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण
गठीत टीम के द्वारा आज मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ माऊखेड़ा सेमलखेड़ा रोड़ डाब़ड़ी के पास नाकाबंदी की गई उसी दौरान एक बिना नम्बर की नई किआ सोनेट कार का चालक अपने वाहन को स्पीड मे चलाकर लाया जिसे रोकने का प्रयास किया जो नही रूका और वाहन को टर्न पर ओवर स्पीड होने से रोड़ के नीचे खेत मे वाहन सहित चला गया और निकलकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम भूपेन्द्र सिंह पिता रविन्द्र सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी धतुरीया थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर का रहने वाला बताया कार की तलाशी के दौरान कार मे 02 प्लास्टिक के काले कट्टो मे छिपाकर रखा कुल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कार चालक भूपेन्द्र सिंह से जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त कार हरपालसिंह पिता हिम्मतसिंह राजपुत निवासी सुजानपुरा की होने से आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 509/23 धारा 8/15,25 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है व आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है गिरफ्तार शुदा आरोपी से डोडाचुरा के अन्य स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है ।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *