गांधीसागर(यशस्वी दुनिया) डोडाचूरा की तस्करी (खरीद-फरोख्त) होने से पूर्व ही तस्कर को धर-दबोचा

थाना प्रभारी गांधीसागर उनि गौरव लाड के कुशल निर्देशन में सउनि दौलत सिंह पंवार व टीम को कस्बा गांधीसागर में सतर्कता व सजगता से रात्रि कस्बा गश्त करने के दौरान बडी सफलता मिलीं है l आरोपी तस्कर को डोडाचूरा खरीदने से पूर्व ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया । दिनांक 22.08.23 को सउनि दौलतसिंह पंवार हमराह आर 708 जतिन दीक्षित के मय शासकीय वाहन के रात्रि कस्बा गश्त हेतु रवाना हुए, जो सउनि दौलतसिंह पंवार को गश्त करते हुए संदिग्ध दिख रही बोलेरो पीकअप वाहन को रोककर चेक किया तो पीकअप केबिन के ड्रायवर की पास वाली सीट के नीचे प्लास्टिक का एक पीले रंग का कट्टा मिला जिसको चेक करते उसमें काले रंग के 09 खाली प्लास्टिक के कट्टे भरे मिले, बाद ड्रायवर वाली सीट के नीचे तलाशी लेते उसमें नीले रंग पिट्टु बैग मिला जिसको खोलकर चेक करते उसमें 100-100 रूपये के नोटों की 13 गड्डीयां मिली जो सभी गड्डीयों को गिना तो सभी गड्डीयों में सौ-सौ रूपये के 100 नोट होना पाये गये इस प्रकार कुल 1,30,000/-रूपये होना पाये, जिनके संबंध में संदेही सूरज पिता बालूसिंह राठौर सौ0राज0 उम्र 21 साल नि0 कुरावन थाना पगारिया जिला झालावाड (राज0) से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया तथा कभी कुछ कभी कहने लगा जो इतने अधिक रूपये होने से तथा उक्त 09 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टे जिला मंदसौर में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की पैकिंग में प्रयुक्त होने की शौहरत होने से गाडी की अच्छे से तलाशी लेते ड्रायवर वाली सीट के पीछे चेक करते उसमें लाल रंग की प्लास्टिक की थैली मिली जिसको खोलकर चेक करते उसके डोडाचूरा भरा हुआ होना पाया गया। जिसके संबंध में आरोपी सूरजसिंह से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया कि उसके गांव के पास शिवराजसिंह नि0 सेमलियावक्ता पगारिया जिला झालावाड (राज0) ने उसे डोडाचूरा का सेंपल व 1,30,000/- रूपये देकर ईश्वरसिंह नि0 बर्डीया गुर्जर तह0 शामगढ के पास 01 क्विंटल डोडाचूरा खरीदने के मय बोलेरो पीकअप गाडी के भेजा था। जिस पर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना गांधीसागर पर अपराध क्रमांक 75/23 धारा 8/15,30 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
