दिनांक 09.09.2023 को थाना नाहरगढ पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एक सफेद रंग की लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक RJ-06/GC-3290 से तस्करी करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर लीलदा काचरिया कदमाला रोड शिवना पुलिया के पास स्कुल ग्राम लीलदा में नाकेबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक RJ-35/GC-3290 रोक कर उक्त चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम बबलु भील पिता दशरथ भील उम्र 19वर्ष निवासी ग्राम दुधलई थाना रामपुरा जिला नीमच का होना बताया जो बबलु को सूचना से अवगत कराकर एनडपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रावधानों का पालन करते हुये उक्त वाहन की तलाशी लेते उक्त वाहन में 02 क्विटल 5 किलो 640ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया व आरोपी बबलु पिता दशरथ भील निवासी दुधलई को गिरफ्तार कर थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमांक 443/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर अनुसंधान में लिया गया आरोपी बबलु भील उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कहां से लाया व कहां देने जा रहा था इस संबंध में अनुसंधान जारी है।