पुलिस मुख्यालय तथा परिवहन विभाग के निर्देशों के अनुरूप पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में मंदसौर ब्लॉक के समस्त स्कूलों के स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक 1 में आज संपन्न हुआ ।
जिला कलेक्टर महोदय के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मंदसौर जिले के समस्त स्कूलों में से प्रत्येक स्कूल से एक स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था ।
स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारी शाला स्तर पर नाबालिक बच्चों के वाहन लेकर स्कूल आने पर प्रतिबंध लगाना, स्कूल स्टाफ द्वारा हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाकर शाला परिसर में प्रवेश करना , स्कूल स्तर पर प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित करवाना तथा अन्य शासन के दिशा निर्देशों का शाला स्तर पर प्रचार प्रसार तथा पालन करवाना आदि कार्य करेंगे।
इसके लिए विभिन्न सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित प्रेजेंटेशन से यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह चौहान द्वारा प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक 1 के प्रधानाचार्य श्री अशोक रतनावत, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रीना किराडे , श्रीमती पूजा मुकाती , जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अशोक शर्मा, एनसीसी अधिकारी श्री विजय सिंह पूरावत, जितेंद्र कनौजिया उपस्थित रहे ।