मन्दसौर:-बुधवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल के नेतृत्व में एबीवीपी का पुतला दहन किया गया पुलिस की छीना छपती और फायर ब्रिगेड के बीच NSUI ने पुतला दहन किया NSUI जिला रितिक पटेल द्वारा बताया गया की ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा जिस प्रकार से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की नाबालिग छात्रा के साथ रेप जैसा घिनौना कृत्य किया गया इसके विरोध में NSUI प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष चोकसे निर्देश पर आज जिला NSUI ने ABVP का पुतला दहन किया है ABVP कार्यकर्ताओं का यह कृत्य पूरे देश को शर्मसार करने वाला है, NSUI जिला उपाध्यक्ष सोनिया जैन ने बताया की जोधपुर JNVU कॉलेज की दलित नाबालिक छात्रा के साथ एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक द्वारा रेप जैसा घटिया कृत्य किया गया जिससे पूरा देश शर्मसार है इससे bjp की घटिया मानसिकता प्रदर्शित होती है इसी के विरोध में एबीवीपी का पुतला दहन किया गया दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो और छात्रा को न्याय मिले. इस अवसर पर NSUI संगठन मंत्री आदर्श जोशी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला महासचिव दिलीप सिंह चौहान, मनदीप भूत, सम्यक जैन, हरीश पाटीदार, दुर्गाशंकर धाकड़, राज सोनावत, यश श्रीवास्तव, मनोहर सिंह गुर्जर, शेखर कुमावत, शंकर सिंह, भागीरथ बामनिया और सैकड़ो NSUI के कार्यकर्ता मौजूद थे…