शामगढ़@यशस्वी दुनिया शामगढ़ गांव स्थित प्राचीन सय्यद शाह बावड़ी पर कचरा देख मुस्लिम समाज के समाजसेवियो द्वारा स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर स्वच्छता का संदेश देकर इमाम हुसैन की शहादत की याद में बावड़ी में उतर कर श्रमदान कर बावड़ी का कचरा साफ किया इस अवसर पर समाजसेवी जाकिर अब्बासी, शेर आलम वारसी, जमील अहमद, बबलू मेंव आदि ने श्रमदान किया।