शामगढ़:- जावेद हुसैन@ यशस्वी दुनिया शामगढ़ में तीन दिनों तक चलने वाला मोहर्रम पर्व शुक्रवार से शुरू हो जाएगा मुस्लिम समाज द्वारा इमाम हुसैन की शहादत की याद में इस पर्व का हर साल मनाया जाता है l नगर में मुख्य रूप से पांच ताजिए निकलेंगे एवम इनके साथ छोटे ताजिये जिन्हे मेंहदी कहा जाता है वो भी निकलेंगे जिसमे शामगढ मंडी नूरी जामा मस्जिद, आलमगढ़ मस्जिद, शामगढ़ गांव, रिटायर्ड कॉलोनी, राव कॉलोनी से ताजीये शुक्रवार को रात्रि में आलमगढ़ के ताजीये आलमगढ़ में एवं रिटायर्ड कॉलोनी के ताजिये रिटायर्ड कॉलोनी में और शामगढ़ मंडी शामगढ गांव एवं राव कॉलोनी के ताजिए नगर में भ्रमण करेगे
शनिवार को शाम 5 बजे रिटायर्ड कॉलोनी , आलमगढ़ एवं शामगढ़ गांव सहित सभी ताजिये उर्दू स्कूल रोड स्थित नूरी जामा मस्जिद शामगढ़ पर एकत्रित होकर वहां से जुलूस की शक्ल में सिनेमा रोड, जवाहर मार्ग,बस स्टैंड, सब्जी मंडी होते हुए रात्रि को नूरी जामा मस्जिद पर विश्राम करने के बाद रविवार को शामगढ़ गांव स्थित कर्बला बावड़ी पर ठंडे किए जाएंगे l मोहर्रम पर्व के लिए शामगढ़ पुलिस प्रशासन की तैयारियां चल रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजियों के रूट पर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं l इन सीसीटीवी कैमरा से पुलिस प्रशासन लगातार ताजियों के रूट पर एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो उस पर ध्यान रखेगा l पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था के लिए वॉलिंटियर्स भी नियुक्त किए गए हैं l जो शामगढ़ पुलिस के साथ व्यवस्था सम्हालने में प्रशासन को सहयोग देंगे।