शामगढ़(यशस्वी दुनिया)
आज हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शामगढ़ में ताजिए मनाया जा रहे हैं l रिटायर्ड कॉलोनी, आलमगढ़ ,शामगढ़ गांव, नूरी मस्जिद शामगढ़ मंडी, के ताज़िए के साथ मुस्लिम समाज जन जुलूस की शक्ल में याहुसैन नारो को बुलंद करते हुए सब्जी मंडी चौराहे पर पहुंचे सब्जी मंडी चौराहा पर युवाओं द्वारा अखाड़े में करतब का प्रदर्शन किया गया इसके साथ ही मंच लगाकर कमेटी द्वारा प्रशासन का सम्मान किया गया जिसमें सर्वप्रथम नगर की प्रथम नागरिक कविता नरेंद्र यादव ,अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव के साथ शामगढ़ तहसीलदार प्रतिभा भाबोर सीएमओ सुरेश यादव, गरोठ तहसील दार लक्ष्मीकांत शर्मा ,शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी, एसआई शैलेंद्र सिंह कनेश के साथ कुलदीप सिंह राठौड़ का पगड़ी एवं फूलों का हार बनाकर समाज जनों द्वारा स्वागत किया गया l