रीवा के सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा को एसआई बीआर सिंह ने गोली मार दी। घटना सिविल लाइन थाने में गुरुवार दोपहर 3 बजे की है। गोली टीआई के सीने में लगी है। उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी को लेकर एसआई ने पिस्टल से फायर कर दिया।