गरोठ(यशस्वी दुनिया) गरोठ उनि मनोज महाजन को कस्बा भ्रमण के दोरान मुखबिर से सुचना मिली की कछालिया फंटे शामगढ रोड पर एक व्यक्ति अवेध हथियार लेकर खडा है , कि सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दबिश दी गई जहा एक व्यक्ति पुलिस को देख इधर उधर भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकडा जिसका नाम पुछते अपना नाम लालचन्द्र पिता मांगीलाल मेहर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खोखरिया थाना पगारिया जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया जिसकी तलाशी लेते उसके कब्जे से एक देशी 06 राउण्ड रिवाल्वर व एक जिंदा कारतुस मिले मोके पर अवेध हशियार के संबध मे पुछते राजस्थान के सिलेहगढ से लाना बताया है जिसे मोके पर अवेध हथियार व राउण्ड जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।