चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय की सजगता से तस्कर धराया
भानपुरा. दिनांक 24-09-2023 को चौकी प्रभारी भैसौदामण्डी उनि कपिल सौराष्ट्रीय टीम के साथ 8 लाईन के पास राजस्थान बार्डर पर चैकींग लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे lउसी दौरान एक लग्जरी कार होण्डा सी. आर. बी. आई चैकींग टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकीन कार चालक ने चैकींग तोड़कर अपनी गाड़ी को भगा ले गया l जिसका पिछा पुलिस टीम ने किया तथा कार की घेराबंदी की कार चालक द्वारा लग्जरी कार होण्डा सौ. आर. बी. में पिछे की सीट फोल्ड करके अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के पांच कट्टे भर रखे थे जो पंजाब ले जा रहा था. मौके पर एन. डी. पी. एस. एक्ट के प्रावधानों का पालन करते । हुए आरोपी इछाराम पिता प्रीतमराम जाति बाजीगर पंजाबी हिंदू उम्र 36 वर्ष निवासी पटियाला गेट नाभा याना कोतवाली नामा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर आरोपी की लग्जरी कार से डोडाचुरा के पांच कटे जस किये गये। आरोपी से उक्त डोडाचुरा के खोल के बारे में पुछताछ करते आरोपी ने उस डोडाचूरा बलराम पाटीदार नि. चिपलाना थाना अफजलपुर से लेना बताया जो प्रकरण में बलराम पाटीदार को भी आरोपी बनाया गया है जो की अभी फरार है l