Explore

Search

November 13, 2025 10:55 pm

शामगढ़ पुलिस ने 210 किलो अवैध मछली के साथ दो आरोपी पकड़े

शामगढ़। कैलाश विश्वकर्मा (27 मार्च 23.30)अवैध रूप से मछली चोरी कर ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 210 किलो अवैध मछली और एक इको कार जब्त की है। मामला शामगढ़ थाना क्षेत्र के हतुनन्या फांटा, ग्राम बरखेड़ा नायक का है, जहां पुलिस ने यह कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 26 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे की गई। चौकी चांदवासा, थाना शामगढ़ की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक इको कार (MP 14 ZA 4361) को रोका, जिसमें भारी मात्रा में अवैध मछली पाई गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. सोनू पिता कालूराम गजुर (25 वर्ष, निवासी ग्राम वारनी, चौकी चांदवासा, थाना शामगढ़)
  2. भेरूलाल पिता रामचंद्र काला (48 वर्ष, निवासी ग्राम मुंडला, चौकी चांदवासा, थाना शामगढ़)

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मछली कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी, इस संबंध में भी जांच जारी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से मछली पकड़ने और बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि अवैध मछली व्यापार पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर