Explore

Search

June 20, 2025 7:26 pm

शामगढ़: पुलिस ने अवैध शराब से भरी ऑल्टो कार पकड़ी, आरोपी फरार, 34 आबकारी एक्ट में केस दर्ज

shamgarh pollice ne alto car se sharab pakdi

शामगढ़, मध्यप्रदेश। अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने परासली रोड स्थित डलमु वाला पेट्रोल पंप के पास एक ऑल्टो कार क्रमांक MP 09 CB 8696 से भारी मात्रा में देशी शराब और बीयर बरामद की है।

पुलिस को देखकर आरोपी कार छोड़कर भागे

सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने पुलिस को देखते ही मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और टोचन कर शामगढ़ थाना लाया गया। कार में अवैध रूप से शराब परिवहन की पुष्टि होते ही मामला दर्ज किया गया।

शराब की बड़ी खेप जब्त

पुलिस के अनुसार जब्त की गई कार से निम्न सामग्री बरामद हुई:

06 पेटी देशी प्लेन शराब

50 क्वार्टर देशी मदिरा

03 पेटी पावर 10000 बीयर

यह अवैध शराब मध्यप्रदेश में बेचने की तैयारी में थी, जिसे बिना लाइसेंस और परमिट के परिवहन किया जा रहा था।

34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने जानकारी दी कि इस मामले में कमल निवासी सेमली एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

वाहन और नेटवर्क की जांच जारी

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जब्त की गई ऑल्टो कार किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और क्या यह तस्करी के लिए पहले भी इस्तेमाल हुई है। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध शराब के कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

शामगढ़ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है अवैध शराब की तस्करी

बीते कुछ महीनों में शामगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की आपूर्ति कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर तस्करी की इस कड़ी को तोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

जनता से अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं पर भी अवैध शराब के परिवहन या भंडारण की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस द्वारा मुखबिर की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर