Explore

Search

July 20, 2025 8:23 am

मोरवान डेम पर मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

जावद (Neemuch), 12 जून 2025 – जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोरवान डेम के ऊपर आज सुबह एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान प्रशान्त शर्मा पिता श्यामसुंदर शर्मा, निवासी मोरवान के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह मोरवान में ही अपनी ससुराल में रह रहा था।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जावद सिविल अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या, दुर्घटना या किसी साजिश से जुड़ा हो सकता है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।

मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर