Post Views: 91

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में पिपलियामंडी पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए 3 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

📅 घटना:
26 जून 2025 को फरियादी इंदर सिंह की TVS बाइक एक्सिस बैंक, गुडभेली रोड से चोरी हुई थी। FIR दर्ज कर CCTV और मुखबिर तंत्र के सहारे जांच शुरू की गई।
👮♂️ पुलिस कार्रवाई:
मुखबिर से सूचना मिलने पर संदिग्ध कमल भील (उम्र 25) को होली क्रॉस स्कूल के पीछे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने एक नहीं बल्कि तीन बाइक चोरी करना कबूला।
🛵 बरामद मोटरसाइकिलें:
- फरियादी की TVS
- अन्य दो बाइकें, जो अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं।
👥 टीम का योगदान:
थाना प्रभारी नि. नितिन कुमावत, उनि धर्मेश यादव, प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह, आरक्षक वाजिद खान, पवन पाटीदार व चालक सुंदर सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
