Explore

Search

July 20, 2025 8:38 am

पिपलियामंडी पुलिस की कार्रवाई – 3 चोरी की बाइक बरामद, एक वाहन चोर गिरफ्तार!

nitin kumawat si thana pipliamandi

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में पिपलियामंडी पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए 3 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

📅 घटना:
26 जून 2025 को फरियादी इंदर सिंह की TVS बाइक एक्सिस बैंक, गुडभेली रोड से चोरी हुई थी। FIR दर्ज कर CCTV और मुखबिर तंत्र के सहारे जांच शुरू की गई।

👮‍♂️ पुलिस कार्रवाई:
मुखबिर से सूचना मिलने पर संदिग्ध कमल भील (उम्र 25) को होली क्रॉस स्कूल के पीछे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने एक नहीं बल्कि तीन बाइक चोरी करना कबूला।

🛵 बरामद मोटरसाइकिलें:

  1. फरियादी की TVS
  2. अन्य दो बाइकें, जो अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं।

👥 टीम का योगदान:
थाना प्रभारी नि. नितिन कुमावत, उनि धर्मेश यादव, प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह, आरक्षक वाजिद खान, पवन पाटीदार व चालक सुंदर सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर