राज्य स्तरीय राशि अंतरण कार्यक्रम 10 जुलाई को
मंदसौर 7 जुलाई 23/ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि राज्य स्तरीय राशि अंतरण कार्यक्रम 10 जुलाई को आयोजित किया जाएगा । जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की द्वितीय राशि वितरण कार्यक्रम 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि का अंतरण करेंगे। यह योजना की दूसरी किश्त है। मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउण्ड से पूरे प्रदेश की लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना सेना की सदस्य होने के नाते दायित्व निर्वहन की शपथ भी दिलवाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में होगा।