Explore

Search

April 30, 2025 3:43 am

मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5000 रुपये के इनामी अपराधी महेश फरक्या बाजखेड़ी को किया गिरफ्तार

मंदसौर, 21 मार्च 2025: मंदसौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (डोडाचूरा) तस्करी के मामले में फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी महेश कुमार फरक्या (38) बाजखेड़ी को पुलिस ने चंबल नदी के आवरी घाट से गिरफ्तार किया।

NDPS एक्ट के तहत था मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार, 7 नवंबर 2024 को थाना नाहरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्विफ्ट कार (MP14ZC9274) की तलाशी ली थी, जिसमें से 55 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया था। इस मामले में कार के मालिक श्यामसिंह सौंधिया (26) को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में श्यामसिंह ने बताया कि यह मादक पदार्थ महेश कुमार फरक्या से लाया गया था।

फरार आरोपी पर था 5000 रुपये का इनाम

मामले की जांच के दौरान जब महेश फरक्या फरार पाया गया, तो पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी और आखिरकार 20 मार्च 2025 को थाना प्रभारी प्रभात गौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने चंबल नदी के आवरी घाट से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस रिमांड पर आरोपी, होगी गहन पूछताछ

गिरफ्तारी के बाद आरोपी महेश फरक्या को 21 मार्च 2025 को विशेष NDPS कोर्ट, मंदसौर में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब उससे जब्त किए गए 55 किलोग्राम डोडाचूरा के संबंध में गहन पूछताछ की जाएगी।

पुलिस टीम को सराहना

इस सराहनीय कार्य के लिए थाना प्रभारी प्रभात गौड़, सउनि. रशीद पठान, प्र.आर. नरेन्द्र सिंह, विजयपाल सिंह और आर. चालक लियाकत मेय की सराहना की गई है।

मंदसौर पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है, जिससे अन्य आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर