(किशोर मलैया कहार बसई रिपोर्टर )
बसई @यशस्वी दुनिया खेजडिया से पैदल निकली कावड़ यात्रा जिसमें डीजे ढोल आतिशबाजी व जय भोलेनाथ के जयकारे के साथ झूमे भोले के भक्त जिसमें हजारों संख्या मे खेजडिया से बसई भड़केश्वर महादेव तक पहुंचने वाली कावड़ यात्रा का बसई बस स्टैंड पर श्री सिद्धिविनायक मेडिकल के सामने बसई के कांग्रेस नेता जगदीश कोठारी द्वारा फूलों की पत्तियों से भव्य स्वागत किया व पैदल पहुंचने वाले सभी कावड़ियों का चाय की व्यवस्था भी की गई, जिसके पश्चात खेजड़िया से बसई भड़केश्वर महादेव तक कावड़ यात्र पहुंची जहां हर हर महादेव के जयकारे के साथ सभी भक्तों ने जल चढ़ाते हुए पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण की गई