(किशोर मलैया कहार बसई )
बसई@यशस्वी दुनिया खेजडिया गांव से पैदल निकली कावड़ यात्रा जिसमें डीजे ढोल आतिशबाजी व जय भोलेनाथ के जयकारे के साथ झूमे भोले के भक्त जिसमें हजारों संख्या में खेजडिया गांव के आम जनों ने पैदल कावड़ यात्रा में बड़ी उमंग के साथ शामिल हुए कावड़ यात्रा भड़केश्वर महादेव तक 8 किलोमीटर की पैदल कावड़ यात्रा निकली सीतामऊ क्षेत्र के आम जनों का कहना है कि बसई के पास भड़केश्वर महादेव मंदिर जो त्रिवेणी संगम भी है और बहुत ही वर्षों पुराना स्थल है, जो कई वर्ष बीत गए हैं और इस स्थल पर पहुंच कर जल चढ़ाने से मनोकामना पूर्ण होती है इसीलिए आसपास के गांव से पैदल कावड़ यात्रा लेकर पहुंचते रहते है इस दौरान खेजडिया से बसई भड़केश्वर महादेव तक पहुंचने वाली कावड़ यात्रा का लारनी बसई फंटा पर भार्गव पेट्रोल पंप के सामने तरनोद के कांग्रेस नेता बालू सिंह सोलंकी तरनोद द्वारा फूलों की पत्तियों से भव्य स्वागत किया व पैदल पहुंचने वाले सभी कावड़ियों को केले वितरण किए गए, जिसके पश्चात खेजड़िया से बसई भड़केश्वर महादेव तक कावड़ यात्र पहुंची जहां हर हर महादेव के जयकारे के साथ सभी भक्तों ने जल चढ़ाते हुए पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण की जिसके पश्चात सह भोज का कार्यक्रम किया गया