शामगढ़(श्याम राठौर) आज शामगढ़ के समीपस्थ ग्राम कुरावन से भड़केश्वर महादेव तक ग्रामीणों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जा रही है l इस कावड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त कावड उठाये भोले शंभू भोलेनाथ और बोल बम के नारों के साथ कावड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं lमहिलाओं पुरुष भक्ति भाव से नाचते गाते इस कावड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं l कुरावन एवं आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष इस कावड़ यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं l।रास्ते मैं ग्रामीण जनों द्वारा कावड़ यात्रियों के लिए विभिन्न प्रकार की अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई है इस कावड़ यात्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने जल कलश भी उठा रखे हैं जो कि कुरावन से लगभग 5 किलोमीटर दूर भड़केश्वर महादेव जाकर वहां जल चढ़ाया जाएगा l भड़केश्वर महादेव में एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है l