Menu

रणथंभोर एक्सप्रेस का दरा में तथा देहारादून एक्सप्रेस का मोड़क, दरा, केशोराय पाटन एवं कापरेन स्टेशन पर ठहराव की अवधि बढ़ाई

1 year ago 0 8

जबलपुर 27 जुलाई @यशस्वीरेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु रणथंभोर एक्सप्रेस का दरा स्टेशन पर, तथा गाड़ी बांद्रा टर्मिनस – हरिद्वार – बांद्रा टर्मिनस देहारादून एक्सप्रेस का मोड़क, दरा, केशोराय पाटन एवं कापरेन स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छः माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है । अब गाड़ी संख्या 12465/12466 इंदौर – जोधपुर – इंदौर एक्सप्रेस का दरा स्टेशन पर आगामी दिनांक 01 फरवरी तथा गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनस – हरिद्वार – बांद्रा टर्मिनस का मोड़क एवं दरा स्टेशन पर आगामी दिनांक 01 फरवरी तथा केशोराय पाटन एवं कापरेन स्टेशन इन दो स्टेशनों पर आगामी दिनांक 02 फरवरी 2024 तक रूकती रहेंगी।
प्रायोगिक हाल्ट अवधि की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:-
1) गाड़ी संख्या 12465/12466 इंदौर – जोधपुर – इंदौर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली रणथंभोर एक्सप्रेस ट्रेन का दरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 05 अगस्त, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 01 फरवरी, 2024 तक कर दिया गया है।
2) इसी तरह गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनस – हरिद्वार – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस के मध्य प्रतिदिन चलने वाली देहारादून एक्सप्रेस ट्रेन का मोड़क एवं दरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 05 अगस्त, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 01 फरवरी, 2024 तक कर दिया गया है। इसीप्रकार उक्त गाड़ी का प्रायोगिक ठहराव केशोराय पाटन एवं कापरेन स्टेशन पर दोनो दिशाओं में 06 अगस्त, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 02 फरवरी, 2024 तक कर दिया गया है।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *