भवानीमंडी से शामगढ़ के मध्य ट्रेन में आरपीएफ ने शराब पकड़ी
कोटा। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल के जवान रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष जाँच कर मुस्तैदी से कार्य कर रहे है इसी क्रम में मिशन सतर्क के तहत अपराध खुफिया शाखा एवं रेल सुरक्षा बल पोस्ट शामगढ़ ने दिनांक 06 नवम्बर को सुबह गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में भवानीमंडी से शामगढ़ के मध्य चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लावारिस पिठ्ठू बैग से 18 नग बैलेंटाइन फानेस्ट ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की, प्रत्येक 750 ml, कुल 13.5 लीटर बरामद किया। जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 40500/- (2250/- प्रत्येक) है। जिसे अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जप्त शराब सहित जीआरपी शामगढ़ को सुपुर्द किया गया।