Explore

Search

July 20, 2025 9:18 am

इंदौर के इंजीनियर की संदिग्ध मौत से गरोठ में सनसनी: होटल के कमरे में मिला शव पुलिस जांच में जुटी


📍 कमरा नंबर 211 बना मौत का रहस्य, पेट्रोल पंप निरीक्षण के लिए आए थे गरोठ

गरोठ (मंदसौर), 12 जून 2025
गरोठ कस्बे में गुरुवार सुबह भानपुरा रोड स्थित होटल मंगलम में संदिग्ध हालत में मिले शव ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इंदौर निवासी और नायरा कंपनी के साइट इंजीनियर चंद्रमोहन शर्मा का शव होटल मंगलम पैलेस के कमरा नंबर 211 में मिला। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले ही गरोठ आए थे और पेट्रोल पंप के निरीक्षण का कार्य संभाल रहे थे।

🚨 दरवाजा नहीं खोला, मोबाइल स्विच ऑफ—स्टाफ ने दी पुलिस को सूचना

होटल स्टाफ ने जब सुबह चंद्रमोहन शर्मा को उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बार-बार कोशिशों के बाद जब न दरवाजा खुला और न ही फोन से संपर्क हो पाया, तब मामला संदिग्ध लगने पर तुरंत गरोठ थाना पुलिस को सूचना दी गई।

थाना प्रभारी हरीश मालवीय ने “यशस्वी दुनिया” को जानकारी देते हुए बताया कि, “दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य चौंका देने वाला था। चंद्रमोहन शर्मा ने उल्टी कर रखी थी एवं मृत पड़े थे।”

अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत्यु प्राकृतिक कारणों से भी हो सकती है या फिर कोई अन्य कारण जैसे गैस एसिडिटी या हार्ट अटैक के चलते हो सकती है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

🧳 पेट्रोल पंप निरीक्षण के लिए आए थे गरोठ

चंद्रमोहन शर्मा नायरा कंपनी में साइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। कंपनी गरोठ में एक नए पेट्रोल पंप की शुरुआत करने जा रही थी, जिसके लिए चंद्रमोहन शर्मा दो दिन पहले गरोठ पहुंचे थे और होटल में ठहरे हुए थे।

🏥 शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, परिजनों को दी गई सूचना

गरोठ पुलिस ने शव को मोक्ष वाहन से सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। चंद्रमोहन शर्मा के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।

😔 मौत या कोई साज़िश? सवाल खड़े कर रही है ये रहस्यमयी मौत

चंद्रमोहन शर्मा की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या यह सामान्य हार्ट अटैक था? क्या उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ लिया था? या फिर मामला कुछ और ही है? इन तमाम सवालों का जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।

🕯 “एक ज़िम्मेदार इंजीनियर की यूँ अचानक मौत, केवल ग़म नहीं, कई सवाल भी छोड़ गई है…”
यशस्वी दुनिया इस मामले की हर अपडेट आपको सबसे पहले देगा।


Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर