सीतामऊ।(राजेश चौधरी) क्षेत्र के किसान इन दिनों इंद्रदेव की नाराजगी तो झेल ही रहे हे, पर अब शिवराज सरकार की उदाशीनता के चलते आमजनता व किसान बेहतशा बिजली कटौती से भी परेशान हे।
कांग्रेस नेता विनय राजौरिया ने बताया की जैसे तैसे किसान नष्ट होती सोयाबीन की फसल को कुवे तालाब से पानी पिलाने के जतन करने में जुटा था परन्तु विद्युत मण्डल द्वारा 10 घंटे की बिजली की कटौती कर 7 घंटे बिजली देने की बात सामने आई है। श्री राजौरिया ने बताया की शिवराज सरकार किसानो का गला काटने पे उतर चुकी है, बेतहाशा बिजली कटौती से आमजनता तो पहले ही परेशान हे अब इससे किसानो की फसले भी प्रभावित होगी परन्तु सरकार व क्षेत्रीय मंत्री, विधायको को किसानो और आमजनता की परवाह नही हे। बिजली के अभाव में खड़ी फसलों को पानी नही मिल पा रहा हे। जिससे फसल नष्ट होने की कगार पर हैं। उन्होंने बताया की किसान वैसे ही कर्ज के बोझ में दबा हुआ हे ऐसे में कुछ दिन ओर ऐसी स्थिती रही तो नष्ट हुई फसलों को केल्टीविटर लगाकर जोतना पड़ेगा।