Menu

नागदा में छोटे कपड़े पहन कर मंदिर आने वालों की नो एंट्री

1 year ago 0 12

नागदा(यशस्वी दुनिया) नागदा के हनुमान मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगा दिया गया हैl जिस पर मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर आए तो मंदिर में नो एंट्री की बात कही है l कई बार यह बहस छिड़ी रहती है कि मंदिर में प्रवेश के लिए किस तरह का ड्रेस कोड में चाहिए l क्या पारंपरिक वेशभूषा पहनकर मंदिर के अंदर जाना चाहिए…? या कपड़े पहनने की आजादी जिसने व्यक्ति कैसे भी कपड़े पहन कर कहीं भी आ जा सकता हो जिनमें आधुनिक वस्त्र जिनमें बरमूडा ,स्कर्ट, नाइट सूट या छोटी साइज के कपड़े हो..!!
मध्यप्रदेश के भोपाल और अशोक नगर के बाद उज्जैन जिले के नागदा मैं एक हनुमान मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है जिसको लिखा है कि सभी महिलाओं में पुरुषों से निवेदन है कि मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें छोटे वस्त्र, हाफ पेंट ,स्कर्ट, बरमूडा नाइट सूट, कटी फटी जींस आदि ऐसे कपड़े पहन कर आने वाले बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें इसका सीधा सा अर्थ है कि ऐसे व्यक्तियों को मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध है l

मंदिर के बाहर लगा बोर्ड
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *