Explore

Search

June 20, 2025 6:24 pm

आलू प्याज छीलने की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत

उज्जैन 21 दिसंबर महाकाल मंदिर परिसर स्थित अन्न क्षेत्र परिसर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया l अन्न क्षेत्र में काम करने वाली महिला रजनी खत्री का आलू प्याज छीलने की मशीन में दुपट्टा फंसने से दर्दनाक मौत हो गई lइस हादसे को देखकर आसपास काम कर रहे तीन लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई जिन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया  lप्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार सुबह 6:00 बजे का बताया जा रहा है हाईटेक मशीन पर काम करते वक्त रजनी का दुपट्टा मशीन में फस जाने से दम घुटने से उसकी मौत हो गई रजनी खत्री आउटसोर्स कर्मचारी  है  जो की 7 साल से अन्न क्षेत्र में खाना परोसने और बनाने का काम कर रही थीं l मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मृतक रजनी खत्री  के परिजन को तत्काल दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा प्रशासन द्वारा की गई है l

pratham
Author: pratham

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर